Rohit said that the batsmen needed to blame themselves after the lackluster show. “At times, you need to apply pressure. We need to blame ourselves for it. Thing were looking good at that stage. It was about applying ourselves. Once you get in, things will start to look easier. 'One of our worst performances with the bat for a long time. Something we didn’t expect. You got to give credit to the NZ bowlers. It was a magnificent effort. Something to learn for us, Rohit said after the game.
न्यूजीलैंड टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से पराजित किया. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए हेमिल्टन में खेला गया यह मैच हर तरह से निराशाजनक रहा और वह महज 92 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में मेजबान टीम ने 93 रन का टारगेट केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा का यह 200वां वनडे इंटरनेशनल था लेकिन इसके परिणाम ने उन्हें बुरी तरह निराश किया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय बाद भारत ने बल्ले से इतना खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना खराब रहेगा, हमें इसका अंदाज नहीं था.
#INDvsNZ4thODI #RohitSharma #TrentBoult #IndianTeambattingcollapsed